संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Wed, 02 Apr 2025 02:15 AM IST

Laborer's body found in bushes, murder suspected

झाड़ियों में मिला मजदूर का शव, हत्या की आशंका


loader



लखनऊ। सरोजनीनगर स्थित गहरू बसंत खेड़ा में सोमवार को झाड़ियों में मुजफ्फरनगर निवासी ज्ञानी का शव मिला। माना जा रहा है कि ज्ञानी की हत्या कर शव फेंका गया है। वहीं, पुलिस दुर्घटना में मौत की आशंका जता रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। एसीपी कृष्णानगर विकास कुमार पांडेय के मुताबिक सोमवार का गहरू में शौचालय के पास झाड़ियों में अधेड़ का शव मिलने की सूचना मिली थी। शव के पास मिले मोबाइल फोन के आधार पर उसकी पहचान ज्ञानी के रूप में की गई। शव पर कई जगह चोटों के निशान थे। पूरे शव पर मिट्टी लगी थी।

Trending Videos

ज्ञानी बिहार में मुजफ्फरनगर के चंदौली स्थित हरखौली कटरा के रहने वाले थे। परिजनों का कहना है कि गांव के ही अनिल साहनी ने मजदूरी के लिए एक साल पहले उन्हें लखनऊ बुलाया था। तब से ज्ञानी वहीं पर रहकर काम कर रहे थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है। परिवार में पत्नी इंदु, दो बेटे और दो बेटियां हैं। पुलिस का कहना है कि ज्ञानी के साथियों से पूछताछ की जाएगी। अगर परिजन तहरीर देते हैं तो रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *