साइबर ठग रोज नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। अब इनकी नजर स्कूल फीस पर भी है। आगरा में ऐसा ही मामला सामने आया, जहां स्कूल फीस के नाम पर ठगी कर ली गई। साइबर सेल ने खाता फ्रीज कर रकम वापस कराई। 

 


Cyber thugs also have an eye on school fees new method of cheating in Agra

साइबर
– फोटो : एजेंसी


loader



विस्तार


आगरा में साइबर अपराधी ने फर्जी शिक्षक बनकर बेटे की फीस जमा कराने के नाम पर बैंक खाते से यूपीआई के माध्यम से 82 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। साइबर सेल ने एक माह की कवायद के बाद ठगों के खाते को फ्रीज कराकर 82 हजार रुपये पीड़ित को वापस किए।

Trending Videos

साइबर क्राइम सेल प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि शांति नगर, ट्रांस यमुना के दुर्गेश कुमार शर्मा ने साइबर सेल को जानकारी दी कि 14 फरवरी को बेटे के स्कूल  का फर्जी अध्यापक बनकर फीस जमा कराने के नाम पर 82 हजार रुपये ठग लिए गए। साइबर टीम ने फर्जी खातों को चिह्नित करके रकम को फ्रीज कराया। इसके बाद अदालत के माध्यम से मंगलवार को पीड़ित को 82 हजार रुपये वापस करवाए। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *