{“_id”:”67b97497cf237e504f03df12″,”slug”:”lady-cashier-of-the-hotel-that-night-dead-body-found-hanging-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: होटल की महिला कैशियर के साथ उस रात क्या हुआ? फंदे पर लटकी मिली लाश, चर्चा तो ये है…”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नीलू का फाइल फोटो – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
एटा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला नारायण नगर में एक महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका आगरा रोड पर स्थित होटल में कैशियर का काम करती थी।
Trending Videos
मोहल्ला नारायण नगर निवासी कृष्णा पचौरी ने बताया कि वह अखिलेश उपाध्याय के मकान में रहती है। उनके साथ ही नीलू (35) मूल निवासी कानपुर भी रहती थीं। शुक्रवार को काफी देर तक जब नीलू बाहर नहीं आई तो उसने आवाज लगाई। काफी देर तक जवाब न मिलने पर कृष्णा घर के अंदर पहुंची। कमरे में नीलू नहीं थी। दूसरे कमरे का दरवाजा बंद था लेकिन अंदर से कुंडी नहीं लगी थी। जैसे ही दरवाजा खोलकर वो अंदर पहुंची तो दुपट्टे का फंदा बनाकर नीलू लोहे की सरिया पर लटकी हुई थी।
चीख-पुकार सुन मौके पर जुट गई भीड़
चीख-पुकार सुनकर आस-पास रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे और नीलू को फंदे से उतारकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजन को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया। मृतका तीन बहनों में सबसे छोटी थी। एक भाई है जो मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। बहनों के पहुंचने के बाद पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। सीओ सिटी अशोक कुमार ने बताया कि मामले में गहनता के साथ जांच पड़ताल की जा रही है। जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
आखिर ऐसा क्या हुआ कि नीलू ने फंदा लगा कर दे दी जान
नीलू की मौत के बाद मोहल्ले से लेकर अस्पताल तक कई प्रकार की चर्चाएं चल रही हैं। होटल में काम करने वाले कर्मचारी ने नाम छापने की शर्त पर बताया कि 12:30 बजे अंतिम बार उसकी नीलू से फोन पर बात हुई थी। जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंची तो कई बार फोन किया लेकिन, उसका फोन नहीं उठा।