
मुख्य विकास अधिकारी ने लेडी लायल का निरीक्षण किया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रसूता वार्ड में बिखरा कचरा। वेटिंग एरिया में गंदगी। अस्पताल में एसी खराब। तीमारदारों की पेयजल व्यवस्था के लिए लगे वाटर कूलर खराब। न्यू सिक बॉर्न केयर यूनिट से प्रभारी और एनेस्थेटिस्ट गायब। ये नजारा था बृहस्पतिवार को जिला महिला चिकित्सालय (लेडी लॉयल) का। यहां मरीज व तीमारदारों की सुविधाओं की पोल मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह के औचक निरीक्षण में खुल गई। उन्होंने नवजात शिशु वार्ड में प्रभारी चिकित्सक व एनेस्थेटिस्ट पर कार्रवाई के आदेश दिए।