संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Wed, 05 Nov 2025 12:06 AM IST

Lakkhi Mela starts today, preparations in final stages



Trending Videos

घिरोर। थाना क्षेत्र के गांव विधूना स्थित मार्कंडेय ऋषि की तपोभूमि पर बुधवार से एक महीने तक चलने वाले मेले का शुभारंभ होगा। लाखों लोग पवित्र सरोवर में डुबकी लगाएंगे। मेलेे की तैयारियां सोमवार देर रात तक अंतिम चरण में चलती रही। महर्षि मार्कंडेय की तपोभूमि विधूना पर प्रतिवर्ष कार्तिका पूर्णिमा से लक्खी मेले का शुभारंभ हो जाता है। प्रदेश भर से लोग स्नान ध्यान और महर्षि के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मंगलवार रात 12 बजे यहां सबसे पहले संत स्नान करने लगते है। मान्यता है कि यहां के पवित्र कुंड में स्नान करने से चर्म रोग दूर होते हैं और सभी तीर्थों के स्नान के बराबर पुण्य मिलता है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। एसपी सिटी अरुण कुमार ने भी मंगलवार को मेले में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *