Lucknow Airport: Due to no movement during the day, crowd is suddenly increasing at night, chaos prevails;  A

Lucknow airport
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अमौसी एयरपोर्ट पर रनवे मरम्मत के चलते सुबह 10 से शाम छह बजे तक विमान सेवाएं बंद हैं। ऐसे में शाम से सुबह 10 बजे तक विमानों की संख्या बढ़ गई है। इससे हर पांच मिनट पर भीड़ जुटने से अव्यवस्थाएं हावी हो रही हैं। पार्किंग व बोर्डिंग में भी दिक्कतें आ रही हैं।

Trending Videos

एक मार्च से अमौसी एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत व समानांतर टैक्सीवे निर्माण शुरू किया गया है। सुबह 10 से शाम छह बजे की विमान सेवाओं को बंद कर दिया गया है। इस दौरान संचालित होने वाले विमानों को शाम छह से सुबह 10 बजे तक शिफ्ट कर दिया है। एयरपोर्ट से दैनिक, साप्ताहिक विमान सेवाओं को मिलाकर कुल 155 विमानों की आवाजाही है। इसमें दोपहर की 25 से अधिक विमान सेवाएं प्रभावित हैं। कई विमानों को रिशेड्यूल किया गया है।

शाम के समय रनवे खुलने से करीब दो घंटे पहले एयरपोर्ट के नए टर्मिनल टी-थ्री को यात्रियों के प्रवेश के लिए खोला जाता है। इससे पूर्व परिसर में यात्रियों की भीड़ जुट रही है। इसके प्रवेश में जांच के दौरान लाइन लगवानी पड़ती है।

जांच के लिए बढ़ाए जवान

एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश से लेकर बोर्डिंग तक में जांच का काम सीआईएसएफ संभालती है। शाम की उड़ानों की संख्या बढ़ने से एयरपोर्ट पर जांच के लिए अतिरिक्त जवानों को लगाया गया है। टर्मिनल में प्रवेश के बाद कतार बनवाकर यात्रियों के लगेज की जांच कराई जा रही है।

पार्किंग हो रही फुल, कहासुनी

अमौसी एयरपोर्ट पर शाम की उड़ानें बढ़ने से वाहन चालकों को पार्किंग के लिए माथापच्ची करनी पड़ रही है। पार्किंग फुल तक होने की नौबत आ जाती है। पिक एंड ड्रॉप के लिए 10 मिनट तक पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाता, लेकिन ट्रैफिक की वजह से वाहन को बाहर निकालने में ही अधिक समय लग रहा है, जिससे उन्हें चार्ज का भुगतान करना पड़ रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *