UP: Westerly winds will blow in the state from Tuesday, temperature increased in many districts, Varanasi rema

यूपी का मौसम।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


उत्तर प्रदेश में ज्यादातर हिस्सों में सोमवार को दिन भर 35 से 40 किमी तेज रफ्तार से रूखी उत्तरी पछुआ हवाएं चलीं। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को पछुआ हवाओं में और तेजी देखने को मिलेगी। इनकी रफ्तार 50 किमी प्रति घंटे तक जाने के आसार हैं। हवाओं की रफ्तार थमने के बाद धूप की तल्खी बढ़ेगी और गर्माहट बढ़ेगी।

Trending Videos

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पहाड़ों से आ रही इन उत्तरी पछुआ हवाओं के जोर से अगले दो दिन धूप की तल्खी में कमी आएगी और पारे में हल्की गिरावट की उम्मीद है। बृहस्पतिवार से हवाओं की रफ्तार धीमी पड़ेगी और पारा फिर से चढ़ना शुरू होगा। सोमवार को 31.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ वाराणसी प्रदेश में सबसे गर्म रहा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *