loader

Thieves took away thirty sheep in an unknown vehicle



समथर। शनिवार रात को समथर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहागढ़ में राजस्थान से भेड़ चराने आए पशुपालक की लगभग चार लाख कीमत की तीस भेड़ों को अज्ञात चोर चार पहिया वाहन में भरकर ले गए। पशुपालक चिंवन उर्फ चन्नी निवासी ग्राम लिलाम्वा थाना रायपुर जिला पाली, राजस्थान समथर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहागढ़ में स्थित सिंचाई विभाग की नहर कोठी पर अपने डेरा के साथ रुके हैं। शनिवार रात एक बजे के बाद लगभग तीन अज्ञात लोगों ने उनके डेरा में से तीस भेड़ों को चुरा कर लोहागढ़ से सेरसा जाने वाली सड़क के किनारे पड़ी बालू के ढेर पर ले गए जहां से चोर भेड़ों को एक वाहन में भरकर भाग गए। सुबह पशुपालक चिंवन उर्फ चिन्ना को अपनी भेड़ों की संख्या कुछ कम नजर आई तो उन्होंने गिनती की तब पता चला कि लगभग चार लाख कीमत की तीस भेड़ों को अज्ञात चोर ले गए। उन्होंने लोहागढ़ के लोगों से पूंछताछ की। इसके साथ ही पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *