संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Mon, 03 Mar 2025 11:28 PM IST

loader

Police sent the accused of minor's death to jail



कासगंज। सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव नगला हंसी में नाबालिग दलित किशोरी की मौत और उसकी बड़ी बहन को अगवा करने के एक आरोपी को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की। नाबालिग बड़ी बहन का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद न्यायालय में बयान दर्ज कराए गए। हत्या के मामले का पुलिस की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है।गांव नगला हंसी में दलित किशोरी की मौत की गुत्थी अभी उलझी हुई है। एक आरोपी पुलिस ने पकड़ भी लिया है और उससे पूछताछ भी की है। इसके बाद भी घटना के संबंध में कोई भी खुलासा नहीं किया जा रहा है। इसे लेकर पीडि़त परिवार भी परेशान दिख रहा है। पुलिस ने छोटी बहन की हत्या के बाद रविवार को बड़ी बहन को बरामद कर लिया था, तो एक आरोपी बबलू को गिरफ्तार करने का दावा भी किया। सोमवार को पुलिस ने आरोपी बबलू को न्यायालय में पेश किया और यहां से जेल भेजा दिया। दूसरी तरफ पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद नाबालिग बड़ी बहन के न्यायालय में बयान दर्ज कराए। इस मामले में बबलू के अलावा 8 अन्य आरोपी और हैं, जिनकी तलाश में पुलिस कर रही है। एक नाबालिग की मौत और दूसरी नाबालिग के अपहरण के मामले के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। नाबालिग के बयान दर्ज कराने की कार्रवाई भी न्यायालय में की गई। दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। अंकिता शर्मा, एसपी।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *