
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखीमपुर खीरी के रमियाबहेड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा लेने गई युवती से छेड़छाड़ के आरोपी फार्मासिस्ट को हटाने का आदेश दिया है। उन्होंने सीएमओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
बताया जाता है कि युवती सीएचसी में दवा लेने गई थी। आरोप है कि फार्मासिस्ट ने उसके साथ छेड़खानी की। कुछ लोगों ने वीडियो वायरल कर दिया। इस पर उप मुख्यमंत्री ने सीएमओ को निर्देश दिया कि 24 घंटे में मामले में रिपोर्ट दी जाए। इसी तरह श्रावस्ती के भिनगा जिला अस्पताल में बाहर से दवा लिखने का मामला सामने आया है। उप मुख्यमंत्री ने मामले में देवीपाटन मंडल के अपर निदेशक को जांच सौंपी है। सप्ताहभर में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। आरोपी डॉक्टर के साथ ही अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के विरुद्ध भी कार्रवाई का निर्देश दिया है।