Lucknow: On receiving information about the fight, the inspector and constable arrived, took them hostage, bea

Crime demo
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लखनऊ के सरोजनीगर के बंथरा के पहाड़पुर गांव में शनिवार देर रात दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना पर पहुंचे दरोगा व सिपाही को एक पक्ष के लोगों ने बंधक बना लिया और मारपीट की। यही नहीं, पुलिस वालों की वर्दी भी फाड़ दी। मौके पर पहुंची फोर्स ने दोनों को मुक्त कराया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया। बंथरा पुलिस ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की घटना से इनकार किया है।

Trending Videos

बंथरा के पहाड़पुर निवासी रामजी पांडेय ने 12 वर्ष पहले गांव के ही छेदा रावत से जमीन खरीदी थी। कुछ दिनों बाद छेदा की मौत हो गई। शनिवार को छेदा के बेटे पिंटू, सुनील और अनिल इस जमीन पर बाउंड्री बनवा रहे थे। इसकी जानकारी पर रामजी मौके पर पहुंचे और काम रोकने को कहा। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने मामले को शांत करा दिया।

रात करीब 9 बजे फिर दोनों पक्ष भिड़ गए। सूचना पर दरोगा व सिपाही मौके पर पहुंचे। इस बीच पिंटू व उसके भाई छत पर चढ़कर गाली गलौज करने लगे। पुलिसवालों ने नीचे उतरने के लिए कहा तो आरोपी धमकी देने लगे। दरोगा व सिपाही पिंटू के घर में घुसे तो अंदर मौजूद लोगों ने दोनों को बंधक बना लिया और दरवाजा बंद कर मारपीट की। आरोपियों ने दरोगा व सिपाही की वर्दी फाड़ दी।

इंस्पेक्टर बंथरा राम सिंह ने दरोगा व सिपाही से मारपीट की बात से इनकार किया है। उनका कहना है कि दो पक्षों में बाउंड्रीवाॅल को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों को थाने पर लाया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *