संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sun, 02 Mar 2025 12:18 AM IST

loader

Police force deployed in Dhakpura for Dalit's marriage procession



कासगंज। दलित की बरात का विरोध होने की आशंका पर गांव ढकपुरा में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। वधू पक्ष ने बरात आने पर विरोध होने की आशंका के चलते पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। बरात पहुंचने से पहले गांव में पुलिस पहुंच गई। ढकपुरा निवासी दलित रामौतार ने अपनी बेटी रूबी की शनिवार को आने वाली बरात पूरे गांव में भ्रमण कराने के लिए 27 जनवरी को एक प्रार्थना पत्र अपर पुलिस अधीक्षक को दिया। पुलिस ने बरात आने से पहले गांव में जाकर दोनों पक्षों से बातचीत की। एक पक्ष के लोगों ने पुलिस को बताया कि उनके घरों के पास से होकर दलित समाज की कभी बरात नही चढ़ी है। जबकि दलित पक्ष की ओर पूरे गांव में बरात चढ़ाने की मांग रखी गई। इस स्थिति को देखते सहावर थाना पुलिस ने गांव में सुरक्षा बढ़ा दी। पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि वधू पक्ष को पूर्व निर्धारित मार्ग से होकर बरात चढ़ाने के लिए कहा गया है। पुलिस फोर्स की निगरानी में बरात को आएगी।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *