Lucknow: Pt. Hariprasad Chaurasia honored with Life Time Achievement Award by Jashn-e-Adab

बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अपने बांसुरी वादन से देश-विदेश में ख्याति प्राप्त करने वाले पद्मश्री पंडित हरिप्रसाद चौरसिया को जश्न-ए-अदब की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस दौरान मंच पर वरिष्ठ कवि पद्मश्री अशोक चक्रधर ने सरकार से मांग की कि पंडित हरिप्रसाद चौरसिया को भारत रत्न दिया जाए। पद्मश्री मालिनी अवस्थी, पद्मश्री पं. साजन मिश्र, शायर फरहत एहसास आदि ने भी एक स्वर में पुरजोर समर्थन किया। इसके बाद पं. हरिप्रसाद चौरसिया ने बांसुरी की सुरीली प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। खड़े होकर श्रोताओं ने उनका अभिवादन किया। पं. हरिप्रसाद चौरसिया ने कहा कि उन्हें लखनऊ का खाना बहुत पसंद है, वे अपने घर वालों को खुश करने के लिए यहां से खाना पैक करके ले जाते हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी आदि मौजूद रहे।

Trending Videos

उर्दू में हनुमान चालीसा का विमोचन

शायर फरहत एहसास ने उर्दू में हनुमान चालीसा का अनुवाद किया है। समारोह के दौरान इसका भी विमोचन किया गया।

सैक्सोफोन पर डॉ. अशोक ने दी प्रस्तुति

कर्नल डॉ. अशोक कुमार ने शाम के सत्र में सेक्सोफोन की संगीतमयी प्रस्तुति देकर श्रोताओं की तालियां बटोरीं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *