Mahakumbh journey: Still fighting between trains and buses, crowd increased due to closure of regular trains,

महाकुंभ जाने के लिए करना पड़ रहा है संघर्ष।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


महाकुंभ जाने वाले की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। क्या बस और क्या ट्रेन हर जगह भीड़ जरुरत से बहुत ज्यादा है। लखनऊ से प्रयागराज जाने वाले कई गाड़ियां रद्द होने से नियमित ट्रेन गंगा गोमती पर अतिरिक्त दबाव बढ़ गया है। लोग किसी भी हालत में जगह पाना चाहते हैं। यही हाल बसों का भी है। कुंभ के लिए बसों में भीड़ है ही। कुंभ की वजह से जिन रूटों में बस कम कर दी गईं हैं वहां भी मारामारी की हालत है। लखनऊ के चारबाग और केसरबाग में लोगों की भारी भीड़ दिख रही है। 

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *