young man died in collision with truck under suspicious circumstances

मृतक के घर पर जुटी भीड़।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के नगला वाद के युवक की संदिग्ध परिस्थिति में ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। पहले तो परिजन ने सड़क दुर्घटना में टक्कर से मौत होने का मुकदमा दर्ज कराया। बृहस्पतिवार रात सैफई मेडिकल कॉलेज से शव लेकर गांव पहुंचे। 

Trending Videos

वहां आरोप लगाया कि युवक की हत्या की गई है। दर्ज मुकदमे को हत्या की धारा में तरमीम किया जाए। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। उसके बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। देर रात तक परिजन गांव में शव रखे रहे।

बंटू पुत्र राजकुमार निवासी नगला वाद ने बताया कि उनका भाई छुन्नू उर्फ प्रदीप कुमार अपने दोस्त राहुल पुत्र गनेश निवासी नगला वाद, कहर के साथ बाइक से बुधवार अस्पताल में भर्ती अपने भाई को देखने जा रहा था। 

पैरार सहापुर रोड पर पीछे से आ रहे ये ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में भाई छुन्नू और उसका दोस्त राहुल घायल हो गया। परिजन ने सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां बृहस्पतिवार को छुन्नू ने दम तोड़ दिया। राहुल उपचाराधीन है। 

जिस ट्रक से टक्कर लगी, उसे गांव का पिंटू पुत्र कृपाल सिंह चला रहा था। उसके साथ ट्रक में उसका भाई अभिषेक, अशोक और चाचा मुकुट सिंह बेटे थे। आरोप है कि इन लोगों ने जानबूझकर टक्कर मारते हुए भाई की हत्या की है। 

पुलिस जब तक हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करेगी। शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। इंस्पेक्टर  ललित भाटी ने बताया कि वादी बंटू द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। अब वादी पक्ष दूसरे आरोप लगा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *