08:04 AM, 21-Jan-2025

खेमका बोले…जनहानि नहीं होना ही सबसे बड़ी सफलता

गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बताया कि प्रशासन का पूरा सहयोग मिला है। जिस तरह से कुछ ही देर में आग पर काबू पाया गया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। इतने बड़ी आग के बावजूद कोई जनहानि नहीं हुई, इससे बढ़कर उनके लिए बात कोई नहीं है। यही सबसे बड़ी सफलता है।

08:03 AM, 21-Jan-2025

100 से अधिक मजदूर शुरू करेंगे शिविर निर्माण का काम

इसके बाद मलबा सफाई का काम शुरू किया गया। शाम तक सफाई के बाद शिविर निर्माण के लिए टिनशेड, बल्ली समेत अन्य सामान भी पहुंचा दिया गया। मंगलवार से 100 से अधिक मजदूर शिविर निर्माण का काम शुरू करेंगे। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि मौके पर काम शुरू करा दिया गया है। तीन दिन में शिविर फिर से बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद श्रद्धालुओं को पुनर्स्थापित करा दिया जाएगा। यहां के शिविरों में प्रवास कर रहे करीब एक हजार श्रद्धालुओं को फिलहाल दूसरे शिविरों में भेजा गया है।

07:44 AM, 21-Jan-2025

Mahakumbh 2025 Live: 8.80 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान, महाकुंभ में आज आएंगे उद्योगपति गौतम अदाणी

महाकुंभ में सोमवार देर रात तक 8.80 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है। घने कोहरे और ठंड के हजारों लोग त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए घाटों पर जुटे हैं। आज 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 का 9वां दिन है। 

उधर, प्रयागराज में रविवार को कैंप में आगजनी के बाद अखिल भारतीय धर्मसंघ श्रीकरपात्र धाम काशी और गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर के पुनर्निर्माण को लेकर प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। सोमवार सुबह से ही यहां तीन जेसीबी व 15 ट्रैक्टर लगाकर काम शुरू करा दिया है। आज से शिविर का निर्माण शुरू हो जाएगा।

मेला प्रशासन के मुताबिक, तीन दिन में पूरा शिविर फिर से तैयार हो जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद मेला प्रशासन रविवार रात से ही तैयारियों में जुट गया था। सफाई के बाद शाम होते-होते टिनशेड व अन्य सामान भी पहुंचा दिए गए। सोमवार सुबह से ही यहां तीन जेसीबी व 15 ट्रैक्टर लेकर मेला प्रशासन के अफसर पहुंच गए।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *