UP: Sun heat broke record in January, mercury rose by 9 degrees in a single day

सर्दी में आया पारे में उछाल।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


 राजधानी में सोमवार को तीखी धूप ने जनवरी में गर्मी का पिछले चार वर्षों का रिकाॅर्ड तोड़ दिया। इससे पहले साल 2021 की जनवरी की सर्दियों में ऐसी तपिश देखने को मिली थी। गर्मी की वजह ऊनी कपड़ों में लोग असहज होते दिखे। जबकि जनवरी में अभी 10 दिन बाकी हैं।

Trending Videos

बृहस्पतिवार से सोमवार के बीच 72 घंटों में दिन के पारे में 9.2 डिग्री का उछाल आया है। बृहस्पतिवार को दिन का तापमान 17.4 डिग्री था जबकि सोमवार को यह 26.6 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। वहीं लखनऊ में सोमवार को दिन में 35 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलीं, इससे यहां की हवा की गुणवत्ता में भी थोड़ा सुधार दिखा। कुकरैल और बीबीएयू की हवा की गुणवत्ता हरे यानी अच्छे श्रेणी में दर्ज हुई। मौसम विभाग का कहना है कि यह पछुआ हवाएं न होतीं तो दिन के तापमान में और उछाल आता।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है 40 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार पछुआ से कोहरा छंटा। कोहरे की नामौजूदगी से तपिश भरी धूप सीधे जमीन तक पहुंची और पारे में उछाल दिखा। 23 जनवरी तक मौसम ऐसे ही रहने वाला है। 24 से कोहरे की मौजूदगी से पारे में गिरावट की संभावना है।

सोमवार को लखनऊ में दिन का तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस की उछाल के साथ 26.6 डिग्री सेल्सियस और 2.7 डिग्री की उछाल के साथ रात का पारा 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *