यूपी के गोंडा जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां सरसों के तेल की चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए लेकर गए अनुसूचित समाज के एक युवक की मौत हो गई। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों पर युवक को पीटकर मार डालने का आरोप है। भाई की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने दो दरोगा व दो सिपाहियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरपीएफ ने भी मामले की विभागीय जांच शुरू की है।

मोतीगंज के किनकी गांव निवासी संजय कुमार सोनकर (36) के भाई राजू सोनकर ने बताया कि मंगलवार सुबह 11.30 बजे आरपीएफ के तीन जवान घर आए और सरसों तेल चोरी का आरोप लगा छोटे भाई संजय को पूछताछ के लिए साथ ले गए। 

शाम करीब 4:30 बजे संजय को दोबारा कार से लेकर आए और बरुआ गांव में एक दुकानदार के पास ले गए। वहां आरपीएफ के एसआई सुरेंद्र कुमार, करन सिंह यादव, कांस्टेबल अमित कुमार यादव व एक अन्य ने भाई को बुरी तरह से पीटा। मौत होने पर शव को मेडिकल कालेज में छोड़कर भाग गए। बुधवार सुबह हमें बताया गया कि संजय अस्पताल में भर्ती है।




Trending Videos

Man died in custody in Gonda due to third-degree torture Case on Two RPF constables

मेडिकल कॉलेज में मर्च्युरी हाउस के बाहर रोते परिजन व बेहोश हुई गीता
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


आरपीएफ के दो दरोगा पर केस

नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि संजय की तहरीर पर आरपीएफ के एसआई सुरेंद्र कुमार, करन सिंह यादव, कांस्टेबल अमित कुमार यादव व एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। 

 


Man died in custody in Gonda due to third-degree torture Case on Two RPF constables

गोंडा मेडिकल कॉलेज की मर्च्युरी हाउस के बाहर जुटे लोग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं

वहीं, डॉ. कुलदीप पांडेय के नेतृत्व में तीन चिकित्सकों के पैनल ने संजय का पोस्टमार्टम किया। सूत्रों के अनुसार देर शाम मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण अस्पष्ट बताया गया है। इस कारण बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है।

 


Man died in custody in Gonda due to third-degree torture Case on Two RPF constables

गोंडा मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में गीता को इलाज के लिए ले जाते परिजन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


बड़ा सवाल: 12 घंटे तक संजय के साथ क्या किया

गोंडा रेलवे स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट से महज दस किलोमीटर की दूरी से संजय सोनकर को पकड़ने के बाद उसे पोस्ट तक नहीं लाया गया। आरपीएफ टीम 12 घंटे तक उसे लेकर कहां रही, उसके साथ क्या किया, मौत कैसे हो गई, देर रात मेडिकल कॉलेज में शव छोड़कर क्यों भागे? ये गंभीर सवाल आरोपियों की मुश्किल आगे और बढ़ाएंगे।


Man died in custody in Gonda due to third-degree torture Case on Two RPF constables

गोंडा में मोतीगंज के किनकी गांव में रोते-बिलखते परिजन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


कब क्या हुआ

बुधवार सुबह करीब नौ बजे परिजन अस्पताल पहुंचे

सुबह 09.15 बजे उन्हें संजय की मौत की जानकारी हुई

विरोध के बीच 9.30 बजे अस्पताल परिसर में पुलिस सक्रिय हुई

10.00 बजे मॉर्चुरी के बाहर ग्रामीणों का जमावड़ा

01.30 बजे कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कराई




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *