Mauni Amavasya 2025 Waiting list in 23 trains going to Mahakumbh 2025

Train
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कोलकाता, बिहार-झारखंड होते हुए पीडीडीयू नगर और कैंट स्टेशन से महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में ठसाठस भीड़ है। स्लीपर का हाल जनरल और एसी का स्लीपर जैसा हो गया है। कुंभ स्पेशल ट्रेनों के संचालन के बावजूद नियमित ट्रेनों में श्रद्धालु यात्रियों की भीड़ है। वंदे भारत जैसी ट्रेनें रिग्रेट हो चुकी हैं। मौनी अमावस्या तक वाराणसी से प्रयागराज जाने वाली 23 नियमित ट्रेनें फुल हैं। कुंभ स्पेशल ट्रेनें ही एक मात्र सहारा बनी हुई हैं।

Trending Videos

उत्तर रेल अधिकारियों के अनुसार महाकुंभ के चलते ट्रेनों में दबाव ज्यादा है। कैंट, बनारस स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनें 28 और 29 जनवरी तक फुल हैं। चौरीचौरा, शिवगंगा, विभूति, गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस, ताप्ती गंगा, 20175 बनारस-आगरा वंदे भारत में सीटें रिग्रेट हो चुकी हैं। जयनगर-एलटीटी, 22416 वंदे भारत, दरभंगा-कुंभ स्पेशल, महानगरी समेत अन्य ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में संचालित कुंभ स्पेशल ट्रेनें ही यात्रियों के लिए सहारा बनी हुई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *