UP: Winter days are over, sunshine will be visible in the entire state, weather department has issued forecast

मौसम अपडेट (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

विस्तार


प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम स्थिर रहने वाला है। शनिवार को दिन में ज्यादातर हिस्सों में तेज रफ्तार से पछुआ हवा चली। मौसम विभाग का कहना है कि इससे कोहरा कम होगा और अधिकांश हिस्सों में धूप खिलेगी। इसकी वजह से दिन के तापमान में बढ़त देखने को मिल सकती है। हालांकि सुबह-शाम कोहरे के साथ रात में ठंड व गलन बरकरार रहेगी। पश्चिमी हिस्से से विक्षोभ के गुजरने के बाद प्रदेश में अब उत्तरी पछुआ हवाएं चलने लगी हैं।

Trending Videos

शनिवार को पछुआ की रफ्तार 30 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई है। इसके कारण कोहरे के घनत्व में कमी आई है। वहीं, तराई समेत कई जिलों में रात में घने कोहरे व पछुआ की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार हैं। मौसम विभाग ने रविवार के लिए कोहरे की कोई चेतावनी जारी नहीं की है। बदले हुए मौसम के बीच प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में दिन में तपिश भरी धूप खिलने से लखनऊ समेत अधिकतर जिलों में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि उत्तरी पछुआ हवाओं के जोर से प्रदेश में कोहरे का असर कम होगा। अगले कुछ दिनों तक सुबह-शाम हल्के से मध्यम कोहरे की मौजूदगी के साथ ही प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में धूप खिलेगी और मौसम लगभग स्थिर रहेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *