Meerut: Alania murder of a young man in Nangla Kumbha, cousin killed him by stabbing him six times

सांकेतिक तस्वीर।

विस्तार


जानी खुर्द के गांव नंगला कुंभा में मंगलवार रात मारूफ (28) की चचेरे भाई इस्माइल ने छुरी से वार कर एलानिया हत्या कर दी। दोनों के बीच शाम को खेत से मिट्टी उठाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस्माइल ने मारूफ को गांव पहुंचने पर हत्या करने की धमकी दी थी। पुलिस ने हत्यारोपी के पिता को हिरासत में ले लिया है। वारदात को अंजाम देकर भागे हत्यारोपी की तलाश में पुलिस जुटी है। दोनों पक्षों में तनाव के कारण गांव में पुलिस तैनात की गई है।

Trending Videos

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *