
सांकेतिक तस्वीर।
विस्तार
{“_id”:”68488b0498369a5f7a0f4ecf”,”slug”:”meerut-alania-murder-of-a-young-man-in-nangla-kumbha-cousin-killed-him-by-stabbing-him-six-times-2025-06-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Meerut: युवक का एलानिया कत्ल, चचेरे भाई ने छुरी से किए छह वार, लहूलुहान होकर गिर पड़ा मारूफ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर।
जानी खुर्द के गांव नंगला कुंभा में मंगलवार रात मारूफ (28) की चचेरे भाई इस्माइल ने छुरी से वार कर एलानिया हत्या कर दी। दोनों के बीच शाम को खेत से मिट्टी उठाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस्माइल ने मारूफ को गांव पहुंचने पर हत्या करने की धमकी दी थी। पुलिस ने हत्यारोपी के पिता को हिरासत में ले लिया है। वारदात को अंजाम देकर भागे हत्यारोपी की तलाश में पुलिस जुटी है। दोनों पक्षों में तनाव के कारण गांव में पुलिस तैनात की गई है।