{“_id”:”67c6130e421716472f0f3508″,”slug”:”minors-found-driving-e-rickshaws-five-seized-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-505977-2025-03-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: नाबालिग चलाते मिले ई-रिक्शा, पांच किए गए सीज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


झांसी। आरटीओ ने नाबालिगों के ई-रिक्शा चलाने को लेकर अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत पांच ई-रिक्शा को सील कर दिया गया है।चेकिंग टीमें शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों पर सघन चेकिंग कर रही हैं।
एआरटीओ डाॅ. सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर नाबालिगों के ई-रिक्शा चलाने पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नाबालिगों के ई-रिक्शा चलाने की वजह से न सिर्फ मार्गों पर जाम के हालात पैदा होते हैं बल्कि अनहोनी की भी आशंका बनी रहती है। इस पर कड़ाई से अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार चलाया जा रहा है। ब्यूरो