

Trending Videos
{“_id”:”67f439949e718db34900991c”,”slug”:”missing-child-handed-over-to-parents-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-529188-2025-04-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: माता-पिता को सौंपा गायब हुआ बालक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बंगरा। शाम के समय बंगरा उल्दन स्थित गायत्री शक्ति पीठ के पास ग्रामीणों को एक बच्चा रोता हुआ मिला। ग्रामीणों ने बच्चे को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बच्चे के परिजन को खोज निकाला। बच्चे के मिलते ही निवाड़ी के राजापुर बरुआ निवासी बच्चे के पिता पुष्पेंद्र और मां हेमा की खुशी को कोई ठिकाना नहीं रहा। बताया गया कि बंगरा में बच्चे के परिजन नवरात्र के मौके पर रिश्तेदारी में आये थे। यहां बच्चा खेलते समय भटक गया था। तीन घंटे में पुलिस ने बच्चे को उसके माता-पिता से मिलवा दिया। संवाद