{“_id”:”67c5bddc6b16d0a55a060647″,”slug”:”moradabad-after-collision-the-truck-driver-dragged-the-bike-for-100-meters-two-youths-died-2025-03-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मुरादाबाद में दर्दनाक हादसा: टकराने के बाद ट्रक चालक ने बाइक को 100 मीटर तक घसीटा, दो युवकों ने तोड़ दिया दम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मूंढापांडे में हुए हादसे में जान गंवाने वाले युवा – फोटो : संवाद
विस्तार
मूंढापांडे थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मौलागढ़ के पास ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई। इसके बाद भी चालक ने ट्रक की रफ्तार कम नहीं की। ट्रक करीब 100 मीटर तक बाइक समेत युवकों को घसीटते हुए ले गया।
Trending Videos
हादसे में मूंढापांडे के मुंडिया मलूकपुर निवासी चरन सिंह (30) और तालिब (28) की मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक मुरादाबाद में मजदूरी करते थे। चरन सिंह की बाइक से ही दोनों काम पर आते-जाते थे।
परिजनों ने बताया कि रोज की तरह रविवार रात 11:30 बजे दोनों मुरादाबाद से गांव लाैट रहे थे। मौलागढ़ पहुंचने पर हाईवे पर कट पर बाइक मोड़ी और मुरादाबाद की ओर जाने लगे। इसी दौरान रामपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई।
हादसे में दोनों युवकों के सिर के ऊपर से ट्रक का पहिया उतर गया, जिससे माैके पर ही दोनों की माैत हो गई। हाईवे पर दूर तक खून ही खून फैल गया। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों की पहचान कराई। सूचना पर परिजन भी पहुंच गए।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि करीब 100 मीटर की दूरी पर चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।
परिजन कर रहे इंतजार, घर में पहुंची मौत की खबर
थाना क्षेत्र के मुंडिया मलूकपुर निवासी चरन सिंह और तालिब के परिजन उनके घर लौटने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान मूंढापांडे थाने से एक कॉल पहुंची तब पता चला कि दोनों की हादसे में मौत हो चुकी है। चरन सिंह के के परिवार में पत्नी संतोष, बेटा अनमोल (4) है जबकि तालिब कि पत्नी परवीन, बेटा आकिव (6), साहिल (4) बेटी ताबिया (2) है।