{“_id”:”67c5ed239c064ce21e01022e”,”slug”:”municipal-corporation-can-seal-70-shops-in-agra-2025-03-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra: आगरा की इस मार्केट पर मंडरा रहा खतरा, 70 दुकानों पर लटक सकता है ताला; नगर निगम ने जारी किए नोटिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नगर निगम आगरा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के संजय प्लेस स्थित कपड़ा मार्केट में 70 से अधिक दुकानों पर ताला लटक सकता है। सीलिंग के लिए नगर निगम ने नोटिस जारी किए हैं। बुधवार तक गृहकर जमा नहीं किया तो दुकानों को सील किया जाएगा। कपड़ा मार्केट में दुकानदारों पर एक करोड़ रुपये से अधिक राशि बकाया है।
Trending Videos
कपड़ा व जूता मार्केट में 400 से अधिक दुकानें हैं। कपड़ा मार्केट में 105 दुकानों को नोटिस जारी किए गए थे। केवल 35 कारोबारियों ने गृहकर जमा कराया। कर जमा नहीं करने पर शेष 58 दुकानों पर बुधवार को नगर निगम सीलिंग की कार्रवाई कर सकता है। कर अधीक्षक अक्षय कुमार ने बताया कि सभी दुकानदारों को अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किया जा चुका है। बुधवार तक बकाया राशि नहीं चुकाई तो कार्रवाई होगी।
निशाने पर 50 हजार से अधिक के बकाएदार
नगर निगम के निशाने पर 50 हजार से एक लाख रुपये तक के बकाएदार हैं। जीआईएस सर्वे में संपत्तियां चिह्नित की गई हैं। हर राजस्व निरीक्षक के लिए 50 हजार से अधिक राशि के बकाएदारों से गृहकर वसूलना अनिवार्य किया गया है।
कुर्की से बचने के लिए जमा करें गृहकर
नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि सभी बकाएदारों से अपील है कि कुर्की व सीलिंग की कार्रवाई से बचने के लिए तत्काल बकाया गृहकर जमा करें।