{“_id”:”67c5f5b07650b304150883dd”,”slug”:”the-village-head-had-left-the-village-with-his-family-due-to-fear-of-kusum-orai-news-c-12-1-knp1009-1024870-2025-03-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: कुसुमा की दहशत से ग्राम प्रधान ने परिवार सहित छोड़ दिया था गांव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जानकारी देते पूर्व प्रधान के पुत्र महेश सिंह।
– फोटो : संवाद
उरई/रामपुरा। डकैत कुसुमा नाइन विक्रम मल्लाह की मौत होने के बाद लालाराम के संपर्क में आ गई थी। इसके बाद लालाराम से भी उसकी नहीं बनी तो वह रामपुरा के जगहों में अकेले राज कर रहे दस्यु रामआसरे उर्फ फक्कड़ के संपर्क में आ गई। अब दोनों की जोड़ी ने जिले में दहशत फैलानी शुरू कर दी।