National Senior Championship: Punjab became champion with two goals from Jugraj


loader

Trending Videos



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। पंजाब ने मध्य प्रदेश को 4-1 के अंतर से हराकर 15वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप जीत ली। वहीं, उत्तर प्रदेश ने मणिपुर को 5-1 से हराकर अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा। दिग्गज टीमों को मात देकर फाइनल में पहुंची मध्य प्रदेश ने मैच के शुरू में पंजाब पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। मध्य प्रदेश के फारवर्ड खिलाड़ी एक के बाद एक कई शानदार मूव बनाते हुए पंजाब के गोल पोस्ट तक पहुंचे। पहले 15 मिनट के हाफ तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ के 28वें मिनट में मध्य प्रदेश के फारवर्ड खिलाड़ी प्रताप लाकरा ने टीम को मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर बढ़त दिला दी। एक गोल से पिछड़ने के बाद पंजाब ने जवाबी हमले शुरू किए। दो मिनट बाद ही पंजाब को कामयाबी मिली। फारवर्ड खिलाड़ी जुगराज सिंह ने इसे गोल में बदलकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। मुकाबला बराबर में आने के साथ ही पंजाब की टीम रंग में आने लगी। 38वें मिनट में पंजाब के जसकरन सिंह ने बेहतरीन पास से मिली गेंद को गोल पोस्ट में धकेल कर टीम को 2-1 से आगे कर दिया। 46वें मिनट पर पंजाब को फिर से गोल करने का मौका मिला। गोल पोस्ट के करीब मिले बेहतरीन पास को गोल में बदलकर मनिंदर सिंह ने टीम को 3-1 की शानदार बढ़त दिला दी। दो गोल से पिछड़ने के बाद मध्य प्रदेश ने दोबारा मैच में वापसी की कोशिश की, लेकिन पंजाब की रक्षा पंक्ति के आगे मध्य प्रदेश के फारवर्ड खिलाड़ी बेबस रहे। तीन मिनट बाद 49वें मिनट में जुगराज सिंह ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर अपना दूसरा गोल किया। पंजाब के 4-1 से आगे होने के बाद टीम ने रक्षात्मक खेल शुरू कर दिया। अंतिम सीटी बजने तक पंजाब 4-1 से आगे रहा। जुगराज सिंह मैन ऑफ द मैच रहे। मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। इस मौके पर हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह, खेल निदेशक आरपी सिंह, पंजाब हॉकी के अध्यक्ष नितिन कोहली समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *