New department of Neuro Ophthalmology to be opened in PGI, patients will be at ease

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड पीजीआई में एक और विभाग खुलेगा। नया विभाग न्यूरो ऑफ्थेलमोलॉजी का है। इसमें आंखों में होने वाले नर्व संबंधी रोगों का इलाज किया जाएगा। न्यूरो नेत्र रोग विशेषज्ञ का अभी पीजीआई में एक पद सृजित है। इसमें जल्दी ही विशेषज्ञ की नियुक्ति होगी।

Trending Videos

पीजीआई प्रभारी और न्यूरो साइंसेस प्रमुख डॉ. मनीष सिंह ने बताया कि न्यूरो ऑफ्थेलमोलॉजी नई विशेषज्ञता है। इसमें रोगी की आंख के न्यूरो रोग का इलाज होता है। आंख में ऑप्टिक नर्व होती है। साथ ही आंख के परदे में नर्व का गुच्छा होता है। आंख में नर्व के ट्यूमर होते हैं। नए विभाग में इन सारे रोगों का न्यूरो नेत्र रोग विशेषज्ञ इलाज करेंगे। प्रदेश में अभी इस विशेषज्ञता का एसजीपीजीआई लखनऊ में एक पद है। विशेषज्ञ की नियुक्ति होने के बाद विभाग का दायरा और बढ़ाया जाएगा। न्यूरो संबंधी नेत्र रोगियों की आंख का इलाज पीजीआई में ही हो जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *