{“_id”:”67bc1c90832f665d610067db”,”slug”:”amethi-police-arrested-seven-notorious-bike-thieves-22-motorcycles-recovered-used-to-lift-vehicles-in-this-2025-02-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अमेठी: पुलिस ने सात कुख्यात बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, 22 मोटर साइकिलें हुईं बरामद, इस तरह उठाते थे गाड़ी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बरामद हुईं चोरी की बाइकें – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जहां पुलिस ने रविवार देर रात सात मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया। चोरों के पास से बंद फैक्ट्री के अंदर छुपा कर रखी गई चोरी की 22 मोटर साइकिलें बरामद हुईं। पुलिस के हत्थे चढ़े सभी चोर अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं।
Trending Videos
गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के अमेठी रोड स्थित टिकरिया चौराहे के पास रविवार देर रात स्वाट टीम प्रभारी अनूप सिंह और गौरीगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर विवेक सिंह संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।इसी बीच तीन मोटरसाइकिल पर सवार चार व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब सभी को रोक कर गाड़ी के कागज मांगे तो कोई दिखा ना सका।
सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि बेलखोर रोड पर बंद एक फैक्ट्री के अंदर चोरी की अन्य 19 मोटरसाइकिले छुपा कर रखी गई है जहां उनके चार अन्य साथी भी उसकी रखवाली कर रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर सभी चोरों को गिरफ्तार कर फैक्ट्री से चोरी की अन्य 19 मोटरसाइकिल बरामद की।
गिरफ्तार सभी चोर शातिर माने जा रहे हैं। इनका एक गैंग है। इस गैंग में कुल सात सदस्य है जो बाइक चोरी की घटनाओं का अंजाम देते थे और अलग-अलग इलाकों में गाड़ियों को छुपाकर एक-एक करके गाड़ियों को नंबर प्लेट और चेचिस बदलकर बेचा करते थे।