संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 05 Jun 2025 01:32 AM IST

कासगंज में रोडवेज बस स्टैंड पर खडी बसें।

{“_id”:”6840a6540f918eb70a0e4932″,”slug”:”notice-of-absent-driver-operator-kasganj-news-c-175-1-kas1002-132781-2025-06-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: अनुपस्थित चालक-परिचालक को नोटिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 05 Jun 2025 01:32 AM IST
कासगंज में रोडवेज बस स्टैंड पर खडी बसें।
कासगंज। डिपो में बिना कारण बताए लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे चालक-परिचालकों के घरों पर परिवहन निगम ने कारण बताओ नोटिस भेजे हैं। दो दिन में जवाब नहीं मिलता है तो ऐसे चालक-परिचालकों की संविदा समाप्त की जाएगी। डिपो में छह चालक और एक परिचालक बिना कारण बताए काफी दिनों से अनुपस्थित चल रहे हैं। इस वजह से बसों का नियमित संचालन प्रभावित हो रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए परिवहन निगम ने अनुपस्थित चल रहे संविदा चालक धीरज, कैलाश, नरेंद्र सिंह, पिंटू सिंह, राजकमल गौतम और परिचालक शिव कुमार को कारण बताओ नोटिस घर भेजे हैं। यदि यह चालक-परिचालक दो दिन में जवाब नहीं देते हैं तो उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर निगम इनकी संविदा सेवा समाप्त कर देगा। एआरएम ओम प्रकाश का कहना है कि डिपो के चह संविदा बस चालक और एक परिचालक काफी दिनों से बिना कारण बताए अनुपस्थित चल रहे हैं। इनकी सूची तैयार कर आरएम कार्यालय अलीगढ़ भेजी गई है। इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। दो दिन में नोटिस का जवाब नहीं मिलता है तो इनकी सेवा समाप्त की कार्रवाई की जाएगी।