{“_id”:”678ea08c7c0343278a0661bd”,”slug”:”only-20-percent-farmers-could-have-farmer-registry-raebareli-news-c-101-1-rai1002-126175-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: महज 20 प्रतिशत किसानों की हो सकी फार्मर रजिस्ट्री”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लालगंज के साकेत नगर स्थित जन सेवा केंद्र में फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए अपनी बारी के इंतजार – फोटो : संवाद
लालगंज (रायबरेली)। किसान रजिस्ट्री पोर्टल में तकनीकी खामियों के कारण फार्मर रजिस्ट्री का काम गति नहीं पकड़ पा रहा है। तहसील क्षेत्र के करीब एक लाख 13 हजार 41 किसान पीएम सम्मान निधि पाने वाले लाभार्थी किसानों के सापेक्ष महज 21 हजार किसान ही फार्मर रजिस्ट्री करा सके हैं। किसानों को अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए रात में सीएससी सेंटरों पर साइट चलने का इंतजार करना पड़ रहा है।
Trending Videos
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना जरूरी है। शासन की ओर से रजिस्ट्री के लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। जिससे किसानों को आगामी फरवरी माह में जारी होने वाली सम्मान निधि की 19वीं किस्त को लेकर अभी से चिंता सताने लगी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि फसली ऋण सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री व डिजिटल क्रॉप सर्वे कराना अनिवार्य हो गया है।
लेकिन पोर्टल में तकनीकी खामियों के कारण किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने में असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। कभी सर्वर नहीं होने तो कभी आधार और खतौनी के नामों के मिलान नहीं होने से रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। जिससे किसान परेशान हैं। नगर के साकेत नगर मोहल्ला में सीएससी फार्मर रजिस्ट्री कराने आए धनाभाद निवासी सुखराम ने बताया कि वह दो दिन पहले भी आए थे, लेकिन अभी तक उनकी फार्मर रजिस्ट्री नहीं हुई।
रामगढ़ मजीरे कई गांव निवासी बाबूलाल, मालपुरा निवासी मोहम्मद यासीन, मुबारकपुर निवासी किसान हरिकिशन ने बताया कि उनके आधार और खतौनी में अंकित नाम में मामूली अंतर है, जिससे उनकी फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। वहीं सीएससी संचालकों ने बताया कि रात में साइट ठीक चलती है।
सुविधा के लिए रात को जागकर उनकी फार्मर रजिस्ट्री की जा रही है। वहीं कई किसानों की भूमि संबंधी डाटा नहीं मिल पा रहा है। जिससे उनकी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। एसडीएम नवदीप शुक्ला ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री का करीब 20 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। गांव गांव शिविर लगाकर किसने की फार्मर रजिस्ट्री की जा रही है।