
पकड़े गए चारों आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पाकिस्तान की वीडियो को मुरादाबाद की बताकर व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल करने के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों, एक बीए के छात्र सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह वीडियो पहले पांच ग्रुपों में वायरल किया था। अब एक और ग्रुप पुलिस की जांच में प्रकाश में आया। इस ग्रुप के एडमिन को भी पकड़ा गया है। मुकदमे में 7 क्रिमिनल लॉ एक्ट को भी बढ़ाया गया है। अब तक सात आरोपी पुलिस ने पकड़ लिए हैं।
