संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 23 Jan 2025 11:28 PM IST

{“_id”:”6792832d40926bee3900ee82″,”slug”:”petrol-will-not-be-available-from-pumps-in-the-district-from-january-26-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-126887-2025-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: जिले में 26 जनवरी से पंपों से नहीं मिलेगा पेट्रोल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 23 Jan 2025 11:28 PM IST
कासगंज। जिले मेंं 26 जनवरी से पंपों से बिना हेलमेट के वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। आपूर्ति विभाग ने पंपों पर नो हेलमेट नो पेट्रोल के साइन बोर्ड लगवाना शुरू कर दिए हैं। परिवहन विभाग के अधिकारी पंपों का औचक निरीक्षण करेंगे। बिना हेलमेट के आने वाले वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिले में 117 पेट्रोल पंप संचालित हो रहे हैं। शासन से हादसों में जान के खतरे को कम करने के लिए 10 जनवरी को नो हेलमेट नो पेट्रोल के आदेश जारी कर दिए। आपूर्ति विभाग व परिवहन विभाग ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए पेट्रोल पंपों पर अभियान से संबंधित साइन बोर्ड, फ्लेक्सी आदि लगवाने की प्रकिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही पंपों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया जा रहा है।