{“_id”:”679295a66bf3663c8e045020″,”slug”:”sugarcane-laden-trolley-speeding-without-reflector-in-fog-shravasti-news-c-104-1-srv1002-109026-2025-01-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: कोहरे में बिना रिफ्लेक्टर फर्राटा भर रही गन्ना लदी ट्राॅली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बौद्ध परिपथ पर एकघरवा के निकट मुख्य मार्ग पर खड़ा ट्रक व गन्ना लाद कर जाती ट्रैक्टर ट्राली ।
श्रावस्ती। तराई में कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसकी वजह से सड़क किनारे खड़े वाहन और गन्ना लदे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे का सबब बन रहे हैं। इनमें ओवरलोड गन्ने की वजह से न तो रिफ्लेक्टर दिखता है और न ही पीछे की लाइट। इसके बावजूद भी जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे हैं।
Trending Videos
बौद्ध परिपथ पर गिलौला के एकघरवा व इकौना के कटरा व श्रावस्ती में गन्ना क्रय केंद्र स्थापित है। यहां गन्ना लेकर आने वाले किसान अपने डनलप व ट्रैक्टर-ट्राॅली मार्ग किनारे ही खड़ा कर रहे हैं। यही स्थिति लक्ष्मण नगर गिलौला व इकौना भिनगा मार्ग की भी है। वहां स्थापित गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ना लेकर आने वाले वाहन मार्ग की पटरी पर ही खड़े हो रहे हैं। वहीं गन्ना लेकर मिल जाने वाले ट्रक व ट्राॅला की पिछली लाइट भी गन्ने के लटकने की वजह से दिखाई नहीं देती।
ऐसे में बौद्ध परिपथ व अन्य मुख्य मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को कोहरे के कारण आगे जा रहे वाहन की पहचान नहीं हो पाती। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ऐसे में यह उदासीनता कब किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाए। इसकी संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। ऐसा ही कुछ एकघरवा के निकट एक ट्रैक्टर में देखने को मिला।
माइनर उफनाई, जलमग्न हुए खेत
इकौना (श्रावस्ती)। इकौना क्षेत्र के ग्राम बिदुहनी के निकट सरयू नहर की माइनर बुधवार को उफना गई। इससे आसपास के कई खेत जलमग्न हो गए। इन खेतों में लगी गेहूं व सरसों की फसल डूब गई है। जिससे किसानों को नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने मिट्टी पाटकर पानी के बहाव को रोका। (संवाद)
विद्यालय से काटा पेड़
तुलसीपुर (श्रावस्ती)। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय सिटकहना के सामने लगा दो पेड़ नीम बुधवार लकड़ी माफिया ने काटकर उठा लिया। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन कार्यालय हरदत्त नगर गिरंट में दिया है। इस बारे में वन दारोगा विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जानकारी हुई है। जांच की जाएगी। (संवाद)