11:09 AM, 11-Apr-2025
सीएम ने पीएम मोदी का जताया आभार
सीएम योगी ने काशी में पीएम मोदी का स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान कहा कि काशी में आज आपके कर कमल से लगभग 4000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास आपके द्वारा प्रदान की जा रही है। इसके लिए आपका हृदय से धन्यवाद। काशी में और उत्तर प्रदेश के प्रोडक्ट को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। कहा कि उत्तर प्रदेश देश के अंदर जीआई टैग में नंबर एक स्थान प्राप्त कर रहा है। आज यहां पर 21 में सर्टिफिकेट भी प्रदान करने जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाने के लिए भी आपका हृदय से आभार व्यक्त कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि महाकुंभ में काशी की बड़ी भागीदारी रही। उन्होंने कहा कि शिल्पकारों को पीएम ने नई पहचान दिलाई।
11:06 AM, 11-Apr-2025
सीएम योगी का संबोधन शुरू
विधानसभा चुनाव की ऐतिहासिक जीत, महाकुंभ का भव्य आयोजन संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री का काशी में पहला दौरा है। महाकुंभ के दौरान काशी में भी तीन करोड़ श्रद्धालु यहां पहुंचकर पुण्य के भागी बने।
11:02 AM, 11-Apr-2025
PM Modi Varanasi visit: मंच पर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मेंहदीगंज से जनसभा को संबोधित करेंगे। वे मंच पर पहुंच गए हैं। यहां तीन जीआई उत्पादों को प्रमाणपत्र और 70 वर्ष से अधिक आयु के तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड देंगे।
10:54 AM, 11-Apr-2025
पीएम ने अधिकारियों से ली सामूहिक दुष्कर्म घटना की जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी दौरे के दौरान एयरपोर्ट पर उतरते ही पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से पिछले दिनों शहर में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सभी दोषियों को चिह्नित करते हुए उन पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिए निर्देशित किया।
10:42 AM, 11-Apr-2025
पीएम का पोस्टर लेकर सभास्थल पहुंचा शख्स
सभास्थल पर लोगों की भारी भीड़ सुबह से पहुंचने लगी थी। इसी क्रम में नई सड़क वाराणसी के राम भक्त शशांक पीएम मोदी का पोस्टर लेकर जनसभा स्थल पहुंचा।
10:37 AM, 11-Apr-2025
जनसभा स्थल के लिए रवाना हुए पीएम
प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल मेहदीगंज के लिए प्रस्थान किया। यहां पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे।
10:26 AM, 11-Apr-2025
सीएम व राज्यपाल समेत कई दिग्गजों ने किया पीएम का स्वागत
प्रधानमंत्री का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जिला प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया।
10:22 AM, 11-Apr-2025
पीएम की जनसभा में पहुंचने लगे लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से जनसभा स्थल पर लोगों को जमावड़ा होने लगा।
10:16 AM, 11-Apr-2025
PM Modi Varanasi Visit Live: ‘महाकुंभ में काशी की बड़ी भागीदारी’, सीएम बोले- शिल्पकारों को पीएम ने दिलाई पहचान
50वें दौरे पर काशी पहुंचे प्रधानमंत्री 3884.18 करोड़ रुपये की 44 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 1629.13 करोड़ की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन और 2255.05 करोड़ की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। बनास (अमूल) से जुड़े प्रदेश के लाखों दुग्ध उत्पादक किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस भी देंगे।