PM Modi will lay the foundation stone of Civil Enclave today

आगरा एयरपोर्ट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में 12 साल की मशक्कत के बाद रविवार को धनौली में सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से शिलान्यास करेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य और सांसद राजकुमार चाहर सहित अन्य जनप्रतिनिधि इस खास मौके पर मौजूद रहेंगे।

Trending Videos

जमीन अधिग्रहण समेत कई बाधाओं को पार करने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया धनौली में सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास करा रहा है। 51.57 एकड़ जमीन पर प्रस्तावित नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण 2 साल के अंदर पूरा किया जाएगा। एयरपोर्ट निदेशक योगेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि इस पर 343.20 करोड़ रुपये पहले चरण में खर्च किए जाएंगे। दूसरे चरण में 92.50 एकड़ जमीन विस्तार के लिए रखी गई है। इसमें रनवे का विस्तार, टैक्सी ट्रैक और 9 विमानों की पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। सिविल एन्क्लेव बनने से हवाई यात्रियों को सुविधा हो जाएगी। आगरा में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिए संयुक्त निदेशक की तैनाती की है।

ऐसा होगा

34,346 वर्ग मीटर जमीन पर बनेगा एन्क्लेव

32 चेक इन काउंटर होंगे सिविल टर्मिनल में

365 मीटर लंबा, 88 मीटर चौड़ा एप्रन बनेगा

बोइंग 747 और एयरबस 320 खड़े हो सकेंगे

1400 यात्रियों की क्षमता एक बार में होगी

350 कारों की पार्किंग की मिलेगी सुविधा

12 लिफ्ट यात्रियों की सुविधा के लिए लगेंगी

25 कारें वीआईपी के लिए आरक्षित होंगी

800 मीटर लंबाई में रनवे का विस्तार

04 एयरोब्रिज के जरिए टर्मिनल आएंगे यात्री

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *