उरई। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से पुलिस विभाग की विभिन्न पोर्टलों की सेवाओं के कार्य प्रदर्शन की समीक्षा कर रैंकिंग तय की जाती है। अगस्त में जनपदीय पुलिस को प्रदेश स्तर की रैंकिंग में आठवां स्थान प्राप्त कर लगातार छठवीं बार टापटेन में बरकरार बनी हुई है। कुल 51 परियोजनाओं में से 26 परियोजनाओं एससी/एसटी एक्ट में कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट में अपराधियों की गिरफ्तारी, गुंडा एक्ट की कार्रवाई, पाक्सो एक्ट की कार्रवाई, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, महिला संबंधी अपराधों में कार्रवाई की सत्यापन कर कार्रवाई की गई थी। पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने कहा कि लगातार कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे कि जिले की स्थिति इसी तरह अच्छी बनी रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *