loader


राजधानी लखनऊ में शुक्रवार की तड़के पुलिस ने ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया। वह भागने की फिराक में था। इससे पहले की जिले की सीमा छोड़ता, उसका सामना पुलिस से हुआ।  

डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पांच जून की सुबह 10 बजे शिकायत मिली थी। इसमें बताया गया कि ढाई वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। मामले में केस दर्ज करके आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गईं। 




Trending Videos

police killed accused during encounter In Lucknow who misdeeds with divyang girl

ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में ढेर
– फोटो : वीडियो ग्रैब


सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान दीपक वर्मा के रूप में हुई। पुलिस कमिश्नर को एक लाख रुपये का इनाम घोषित करने का प्रस्ताव दिया गया था। इनाम घोषित होने से पहले मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी क्षेत्र में है। वह भागने की फिराक में है। 


police killed accused during encounter In Lucknow who misdeeds with divyang girl

ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में ढेर
– फोटो : वीडियो ग्रैब


इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग झोंकनी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी को गोली लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। 

 


police killed accused during encounter In Lucknow who misdeeds with divyang girl

जानकारी देते डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव
– फोटो : वीडियो ग्रैब


डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि आरोपी ऐशबाग क्षेत्र का रहने वाला है। वह रेलवे में पानी में बेचने का काम करता है। इसके साथ ही जागरण आदि कार्यक्रमों में झांकी लगाने का भी काम करता है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद हुई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।  


police killed accused during encounter In Lucknow who misdeeds with divyang girl

ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में ढेर
– फोटो : वीडियो ग्रैब


घटना आलमबाग इलाके की थी। यहां तीन साल की दिव्यांग बच्ची अपने माता-पिता के साथ रहती थी। आरोपी ने रात में उसे अगवा कर लिया। इसके बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आलमबाग मेट्रो स्टेशन के पास बच्ची से दरिंदगी हुई है।  




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *