Posing as a policeman, they took away the chain and ring of a retired librarian.

पुलिसकर्मी बनकर रिटायर्ड लाइब्रेरियन की चेन-अंगूठी ले उड़े

लखनऊ। खुद को पुलिसकर्मी बताकर बाइक सवार दो टप्पेबाज रविवार को इंदिरानगर सेक्टर-सी निवासी लखनऊ यूनिवर्सिटी से सेवानिवृत्त लाइब्रेरियन विशंभर नाथ अवस्थी के जेवर ले उड़े। पीड़ित ने गाजीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Trending Videos

विशंभर नाथ के मुताबिक दोपहर तीन बजे वह कल्याण अपार्टमेंट के पास कार खड़ी कर फुटपाथ पर टहल रहे थे। तभी बाइक सवार दो लोग पहुंचे। दोनों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और पूछा कि आप क्या करते हैं। इसके बाद दोनों ने कहा कि अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं। आप अकेले न टहलें। टप्पेबाजों ने जेब से दो लिफाफे निकाले और उनके कहने के अनुसार विशंभर ने चेन व अंगूठी आरोपियों को दे दीं। इसके बाद आरोपी चले गए। कुछ देर बाद जब विशंभर को टप्पेबाजी का अहसास हुआ तो उन्होंने आरोपियों का कार से पीछा किया। पर दोनों भाग चुके थे। इंस्पेक्टर विकास राय के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *