room reached for the examination amidst the turmeric and oil ceremony

परीक्षा देने पहुंचा हल्दी लगा दूल्हा
– फोटो : संवाद

विस्तार


यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गईं। पहला पेपर हिंदी का हुआ। परीक्षा केंद्र पर हल्दी लगा दूल्हा देखकर सब देखते रह गए। दूल्हा हिंदी का पेपर देने के बाद शादी की तैयारियों में लग गया।

Trending Videos

पढ़ने का जोश व जज्बा हो तो कोई भी परिस्थिति बाधक नहीं बन सकती। इसी का उदाहरण बने हैं ग्राम पंचायत बिसावर के गांव गोपुरा निवासी देवनारायण के बेटा सुमित। उनकी 25 फरवरी को शादी है। 24 फरवरी को हल्दी की रस्म थी, जिसके बाद वह गांव मिढ़ावली स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंच गए।

हल्दी लगी होने के बावजूद वह गांव से करीब छह किलोमीटर दूर इंटर की परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। उनकी हिंदी के प्रश्नपत्र की परीक्षा थी। परीक्षा केंद्र पर यह दूल्हा सभी के लिए चर्चा का विषय बना रहा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *