prisoners took Maha Kumbh bath in jail with holy water of Triveni In Lucknow Water brought from Sangam Nose

संगम नोज से कलश में लाया गया जल
– फोटो : संवाद

विस्तार


राजधानी लखनऊ में आदर्श कारागार एवं नारी बंदी निकेतन समेत प्रदेश की जेलों में बंद हजारों बंदियों ने शुक्रवार को जेल में ही महाकुंभ स्नान किया। प्रयागराज से त्रिवेणी पर बने संगम नोज से कलश में भरकर पवित्र जल लाया गया। 

Trending Videos

मॉडल जेल में कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने प्रमुख सचिव कारागार अनिल गर्ग के साथ गंगा जल व कलश की विधिवत पूजा अर्चना की। फिर जेल के आदर्श बंदियों ने संगम जल से महास्नान किया। इसके बाद प्रदेश की जेलों में भी बंदियों को सामूहिक कुंभ स्नान कराया गया।

योगी सरकार की पहल पर प्रदेश की सभी जेलों में कुंभ कलश स्थापना के लिए विशेष वाहक से प्रयागराज संगम से पवित्र जल लाया गया था।डीआईजी जेल डॉ रामधनी ने बताया कि जेल प्रशासन ने जेल में ही कुंड तैयार कर उसमें पानी भरा।

त्रिवेणी के संगम से लाए गए पवित्र जल को जेल कुंड के पानी में मिलाकर बंदियों को सामूहिक महाकुंभ स्नान कराया गया। कारागार मंत्री ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य उन बंदियों को धार्मिक एवं आध्यात्मिक शांति प्रदान करना, जो महाकुंभ जाकर आस्था की डुबकी नहीं लगा सकते।

जेल मंत्री ने बंधियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ-2025 का आयोजन किया गया है। अब तक करीब 58 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। देश-विदेश से आए श्रद्धालु व विशिष्ट लोग महाकुंभ के पवित्र जल में डुबकी लगाने के साथ ही पूजा अर्चना कर रहे हैं।

इस मौके पर डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री, अपर महानिरीक्षक प्रशासन धर्मेंद्र सिंह, वरिष्ठ जेल अधीक्षक मुख्यालय शशिकांत सिंह, जिला जेल के अधीक्षक बृजेंद्र सिंह, जेलर ऋत्विक प्रियदर्शी, डिप्टी जेलर कुंवर वीरेंद्र विक्रम सिंह, डीपी सिंह, अजीत सिंह व अन्य जेल अधिकारी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *