Production started in 78 industrial units

मेटल्स सीट्स फैक्टरी का निरीक्षण करती टीम।
– फोटो : स्रोत-विभाग

रायबरेली। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल अधिकतर उद्यम धरातल पर उतर गए हैं। जिले में 724 करोड़ के 78 नए उद्यमों में उत्पादन भी शुरू हो गया है। जिले में तैयार हो रही मेटल शीट गुजरात, ओडिशा, पंजाब आदि प्रदेशों को जा रही है। ऑक्सीजन की आपूर्ति भी अन्य जिलों को होने लगी है। इन उद्यमों में 4,800 से अधिक लोगों को रोजगार मिला।

Trending Videos

487 करोड़ की लागत की 37 परियोजनाएं जल्द ही काम करने लगेंगी। उद्यमों को स्थापित कराने का काम अंतिम दौर में है। जिले में 1,211 करोड़ की लागत की 115 परियोजनाएं स्थापित कराने की स्वीकृति मिली है। सीधे तौर पर जिले में करीब आठ हजार लोगों को रोजगार मिलना है।

एमएसएमई के अलावा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, कोऑपरेटिव, मेडिकल शिक्षा, हाउसिंग, दुग्ध उत्पादन समेत अन्य विभागों के उद्यमों को स्थापित होना है। इनके स्थापित होने से जिले में लोगों को रोजगार मिलेगा। इन्वेस्टमेंट एंड प्रमोशन प्रबंधक प्रदीप शुक्ला ने बताया कि जिले में लगे 78 उद्यमों में उत्पादन भी शुरू हो गया है। लालगंज के निहस्था में स्थापित पेन्नार मेटल शीट में 300 से अधिक लोगों को रोजगार मिला।

मिल एरिया में ऑक्सीजन सेपरेशन प्लांट से जिले के अलावा आसपास के जनपदों को भी ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू की गई है। सीमेंट, डेयरी, फिशरीज सहित कई बड़े उद्योगों में भी लोगों को रोजगार मिलना शुरू हो गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *