Purse looted from girl in this posh colony of Agra miscreants ran away after pushing her

पीड़ित युवती
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


न्यू आगरा थाना से 500 मीटर की दूरी पर बाइकर्स गैंग ने बहन के साथ घर जा रही युवती से पर्स लूट लिया। वह कुछ कर पाती, उससे पहले बदमाश धक्का मारकर भाग गए। सूचना देने पर पुलिस 1 घंटे बाद पहुंची। इससे कॉलोनी के लोगों में आक्रोश है। सूचना पर पुलिस पहुंची। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से बदमाशों की पहचान के प्रयास किए।

मामू भांजा, गांधी पार्क थाना, अलीगढ़ निवासी छाया बंसल बुधवार को आगरा आई थीं। उन्हें एक कंपनी में इंटरव्यू देना था। न्यू आगरा में अपनी बहन रिति गर्ग के घर पर रुकी थीं। बृहस्पतिवार रात 8:45 बजे बहन के साथ पीजी हॉस्टल में कमरा देखकर घर वापस आ रही थीं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *