समाजवादी पाटी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन और उनके बेटे पूर्व विधायक रणधीर सुमन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने आवास पर करणी सेना के कथित हमले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
Trending Videos
राज्यसभा में बहस के दौरान सांसद रामजी लाल सुमन की ओर से राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान से नाराज करणी सेना ने उनके आगरा स्थित आवास के बाहर हिंसक प्रदर्शन किया था। इसके बाद सांसद रामजी लाल सुमन के बेटे व पूर्व विधायक रणधीर सुमन ने मामले में आगरा के हरि पर्वत थाने में अज्ञात भीड़ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें बताया गया कि करणी सेना एवं अन्य राजपूत संगठनों ने रामजी लाल सुमन से माफी मांगने की मांग करते हुए 12 अप्रैल को दोबारा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
वरिष्ठ अधिवक्ता इमरान उल्लाह एवं विनीत विक्रम ने बताया कि सांसद रामजी लाल सुमन ने सरकार से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है। इस संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। उन्होंने बताया कि मामले में राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति एवं गृहमंत्री को भी पत्र लिखा गया था, लेकिन सुरक्षा नहीं मिलने पर उन्होंने हाइकोर्ट का रुख किया है।