{“_id”:”67f6d9ad19c6463cf108482d”,”slug”:”an-uncontrolled-car-ran-over-an-old-man-in-front-of-bu-the-driver-fled-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-530559-2025-04-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: बीयू के सामने अनियंत्रित कार ने बुजुर्ग को रौंदा, चालक भागा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बुधवार सुबह बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के सामने तेज रफ्तार बेकाबू कार ने ई-रिक्शा सवार बुजुर्ग को रौंद डाला। हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। आरोपी चालक कार समेत भाग गया। पुलिस उसे तलाश रही है।मूल रूप से बड़ागांव के दिगारा गांव निवासी शंकर (66) पुत्र सटोले अहिरवार शिवाजी नगर में किराये के मकान में रहते थे। परिजन का कहना है कि विश्वविद्यालय के पास छोटे-मोटी वस्तुएं बेचकर जीविकोपार्जन करते थे। रोजाना की तरह बुधवार सुबह करीब 10 बजे ई-रिक्शा से जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के सामने लाल रंग की तेज रफ्तार कार ने उनके ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। शंकर सड़क पर गिर पड़े। कार चालक उनको रौंदता हुआ भाग गया। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। उनको मेडिकल कॉलेज ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।परिजन ने बताया कि शंकर का 30 साल पहले भी एक्सीडेंट हुआ था। इसमें वह अपना पांव गंवा चुके थे। 15 साल बाद हुए दूसरे एक्सीडेंट में उनके इकलौते बेटे नरेंद्र की जान चली गई थी।। शंकर दुकान चलाकर बहू एवं पोता-पोती का पालन पोषण करते थे। नवाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के मुताबिक, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। चालक को तलाशा जा रहा है।