एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) की जारी रैंकिंग में मांट थाना पिछड़ गया। इस वजह से यहां के थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। 

 


Rank in IGRS went down so Mant police station in-charge reprimanded and sent to line duty

थाना प्रभारी निरीक्षक राजीत वर्मा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader



विस्तार


मथुरा के मांट में मुख्यमंत्री की आईजीआरएस( एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) में जनपद की रैंक कम आने पर एसएसपी ने बड़ा कदम उठाया है।  मांट थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस कार्रवाई से अधीनस्थों के हड़कंप मचा हुआ है। 

Trending Videos

शिकायतों का निस्तारण न करने पर मांट थाना प्रभारी निरीक्षक राजीत वर्मा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जा रहा की जनपद की रैंक शिकायतों के निस्तारण में मांट थाने की वजह से कम आई थी, जिसकी वजह से एसएसपी नाराज थे। मंगलवार को विवेचनाओ को लेकर ओआर(अर्दली रूम) में भी मांट प्रभारी निरीक्षक पहुंचे नहीं थे। एसएसपी ने फिलहाल किसी को थाना मांट का चार्ज नहीं दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *