गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी), नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) का सबसे प्रतिष्ठित आयोजन माना जाता है। इसमें शिरकत करना हर कैडेट का सपना होता है। कड़ी मेहनत और लगन से शहर के 10 कैडेटों ने इस सपने को हकीकत में बदला है। वो 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर कदमताल करेंगे। इस बार सेंट जोंस कॉलेज के पांच, आगरा कॉलेज और दयालबाग शिक्षण संस्थान के दो-दो और आरबीएस कॉलेज की एक कैडेट का चयन हुआ है।
हर साल गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में सेना के साथ राष्ट्रीय कैडेट कोर और राष्ट्रीय सेवा योजना के चुनिंदा कैडेटों को परेड करने का मौका मिलता है। इसकी चयन प्रक्रिया बटालियन स्तर से शुरू होकर प्री-आरडी कैंप तक जाती है। कैडेट को अंतर समूह प्रतियोगिताओं (आईजीसी) में अपना प्रदर्शन करना होता है।
सेंट जोंस कॉलेज से पांच चुने गए
सेंट जोंस कॉलेज के पांच छात्र-छात्राओं में से तीन एनसीसी एयर विंग, एक आर्मी विंग और एक राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक हैं। एयर विंग के अनीश प्रताप सिंह को उत्तर प्रदेश निदेशालय का सर्वश्रेष्ठ कैडेट चुना गया। वह यूपी निदेशालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। नेहा सिंह सोलंकी को कर्तव्य पथ के लिए पट्टिका वाहक के रूप में चुना गया है। सृष्टि सिंह राठौर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में यूपी निदेशालय का प्रतिनिधित्व करेंगी।
आर्मी विंग से बादल को प्रधानमंत्री रैली में सेंट्रल जोन के लिए पट्टिका वाहक के रूप में चुना गया है। कॉलेज की ही एनएसएस स्वयंसेवक पूजा कुमारी शिविर में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर आर्मी कैप्टन दिनेश लाल, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर एयरफोर्स फ्लाइंग ऑफिसर नीरज इमैनुअल यूसीबियस, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. जॉन अभिषेक मसीह ने बधाई दी है।
आगरा कॉलेज से दो कैडेट को मौका
आगरा कॉलेज एनसीसी एयर विंग के एएनओ फ्लाइंग ऑफिसर नितेश शर्मा ने बताया कि एयर विंग के दो कैडेट गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे। तौफीक शेख गणतंत्र दिवस परेड में अखिल भारतीय वायु सेना एनसीसी की तरफ से कर्तव्य पथ पर एनसीसी का दस्ता संभालेंगे और प्लाटून कमांडर के रूप में नेतृत्व करेंगे। वहीं कैडेट रणजीत प्रधानमंत्री रैली में सम्मिलित होंगे। उनकी इस उपलब्धि पर 1 यूपी एयर स्क्वाड्रन आगरा के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर केएस नेगी, प्राचार्य प्रो. आरके श्रीवास्तव, कैप्टन अमित अग्रवाल, कैप्टन रीता निगम, एसके मिश्रा ने शुभकामनाएं दी हैं।
दयालबाग संस्थान की दो छात्राएं
दयालबाग शिक्षण संस्थान (डीईआई) की कैडेट कृति नौटियाल और गुलबहार भी चयनित हुई हैं। दोनों राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश निदेशालय का प्रतिनिधित्व करेंगी। कृति को शिविर के दौरान आने वाले अति विशिष्ट आगंतुकों को फ्लैग एरिया ब्रीफिंग की जिम्मेदारी मिली है। वह यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में संयोजक के लिए चयनित हैं, जहां वो विदेशी कैडेट्स को भारतीय संस्कृति से परिचित कराएंगी। वहीं गुलबहार शिविर के दौरान होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए चयनित हुई हैं। वह अंतर निदेशालय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश निदेशालय का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
दयालबाग शिक्षण संस्थान के निदेशक प्रो. सी. पटवर्धन, कुलसचिव प्रो. आनंद मोहन, आगरा समूह के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एनएस चारग, टेक्निकल कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय मल्होत्रा, बटालियन सूबेदार मेजर बलदेव सिंह, एनसीसी अधिकारी कैप्टन मनीष कुमार, 1 यूपी वाहिनी के कार्यवाहक कमान अधिकारी कर्नल एस सुबीर कुमार ने शुभकामनाएं दी हैं।