Respect for senior citizens, enjoyment of poems

सम्मानित वरिष्ठ नागरिक।

लखनऊ। सदाशिव साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में त्रिवेणी नगर स्थित गुलाबदेवी सत्संग लॉन में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह और कवि सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि नीरज सिंह, मुख्य संरक्षक विधायक डॉ. नीरज बोरा, महापौर सुषमा खर्कवाल और भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने शुभारंभ किया। प्रमोद द्विवेदी की अध्यक्षता में हुए कवि सम्मेलन में नीरज पांडेय ने पढ़ा- शांतिदूत बनने से जब कोई हल नहीं निकलता है, तब मेरी कविता का अक्षर-अक्षर आग उगलता है। कवयित्री शिखा मिश्रा ने सुनाया- आंखों से जो ओझल है मंजर वह दिखा दूंगी, बहते हुए पानी पर तस्वीर बना दूंगी। अशोक झंझटी, सुरेश कक्कड़, अजय प्रधान, हरिमोहन बाजपेई ने भी काव्यपाठ किया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष लवकुश त्रिवेदी ने सभी का आभार जताया। (माई सिटी रिपोर्टर)

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *