{“_id”:”68812c0d9f27efb678009776″,”slug”:”retired-bsf-soldier-murdered-at-goverdhan-in-mathura-2025-07-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: सेवानिवृत्त बीएसएफ सैनिक की हत्या…इस हाल में मिली लाश, घर में की लूटपाट; मंदिर भी नहीं छोड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जब पूरे दिन सेवानिवृत्त सैनिक घर से बाहर नहीं निकले तो विष्णु दास बाबा उनके घर गए। सेवानिवृत्त सैनिक विनोद का शव रसोई में उल्टा पड़ा था। उनके हाथ और पैर बंधे हुए थे और मुंह पर भी कपड़ा बंधा था। विष्णुदास बाबा ने बाहर आकर शोर मचाया तो लोग जमा हो गए।
मृतक का फाइल फोटो। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र के राधाकुंड स्थित गोपी विहार कॉलोनी में बदमाशों ने एक घर में घुसकर सेवानिवृत्त बीएसएफ सैनिक विनोद पांडेय की हत्या कर दी। इस दौरान उन्होंने घर में जमकर लूटपाट मचाई। बुधवार को पूरे दिन घर में हलचल न होने पर शाम को एक साधु ने जब अंदर जाकर देखा तो विनोद का शव पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। देर शाम एसएसपी श्लोक कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई।
Trending Videos
मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी विनोद पांडेय (56) बीते 25 वर्षों से राधाकुंड में रहकर राधारानी की उपासना करते थे। राधारानी में गहरी आस्था होने के चलते ही उन्होंने बीएसएफ में सैनिक के पद से एच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। इसके बाद उनका दिन भजन-पूजन में ही बीतता था। उन्होंने अपना नाम भी विनोद कृष्ण दास कर लिया था। करीब आठ महीने पहले जब उनके भाई ने गोपी विहार कॉलोनी में मकान बनवाया तो वह यह पाल कॉलोनी स्थित अपने मकान से यहां आकर रहने लगे थे। यहां आसपास के लोगों के साथ वह सत्संग किया करते थे। वह घर में अकेले ही रहते थे।