टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज ने एक-दूसरे का हाथ थाम लिया। लखनऊ के होटल सेंट्रल में आयोजित समारोह में दोनों ने एक दूसरे को रिंग पहनाई और खुशी जाहिर की। इसके पहले रिंकू और प्रिया एक-दूसरे का हाथ थामे मंच पर पहुंचे और सगाई की रस्म पूरी की। रिंकू ने जैसे ही प्रिया को अंगूठी पहनाई प्रिया भावुक हो गईं। इस दौरान रिंकू भी भावुक नजर आए और प्रिया का हाथ अपने हाथ में लेकर नए रिश्ते की शुरुआत की।

Trending Videos

सगाई में खेल और राजनीति जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला और यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी नवदंपति को शुभकामनाएं दीं। ग्लैमर और गरिमा से सजी इस शाम में रिंकू और प्रिया की जोड़ी ने सभी का दिल जीत लिया।

ये भी पढ़ें – पिंक लहंगे में प्रिया तो सिल्वर शेरवानी में नजर आए रिंकू सिंह, देखें सगाई की तस्वीरें

देखें वीडियो: Rinku-Priya Engagement:पिंक लहंगे में प्रिया तो सिल्वर शेरवानी में नजर आए रिंकू सिंह

जब दोनों स्टेज पर पहुंचे तो प्रिया की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। इसके बाद दोनों ने हंसते हुए कैमरे के सामने पोज दिए। समारोह में करीब 300 मेहमान शामिल हुए। इसमें समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, जया बच्चन और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला जैसी कई जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद रहीं।

प्रिया सरोज ने कोलकाता से एक खास डिजाइनर रिंग मंगवाई, जबकि रिंकू सिंह ने मुंबई से अपनी पसंद की अंगूठी बनवाई। बताया जा रहा है कि इन दोनों रिंग्स की कुल कीमत करीब 2.5 लाख रुपये थी। 

मेन्यू भी कपल की पसंद के अनुसार खास तौर पर डिजाइन किया गया था। प्रिया ने अपनी पसंद का बंगाली रसगुल्ला और काजू पनीर रोल को मेन्यू में शामिल कराया, जबकि रिंकू की पसंदीदा पनीर टिक्का और मटर मलाई को भी खास तौर पर परोसा गया।

संबंधित वीडियो-



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *